मप्र में सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े छात्रा की गर्दन तलवार से काट दी

Madhya Pradesh teen beheaded in front of school by stalker
[email protected] । Feb 23 2018 4:48PM

जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर कोतमा कस्बे में कथित रूप से एकतरफा प्रेम में पड़कर एक सनकी युवक ने 17 वर्षीय लड़की की उसके स्कूल के सामने दिनदहाड़े तलवार से हत्या कर दी।

अनूपपुर (मध्य प्रदेश)। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर कोतमा कस्बे में कथित रूप से एकतरफा प्रेम में पड़कर एक सनकी युवक ने 17 वर्षीय लड़की की उसके स्कूल के सामने दिनदहाड़े तलवार से हत्या कर दी। जिला पुलिस अधीक्षक सुनिल जैन ने आज बताया कि 11वीं कक्षा की एक छात्रा जीव विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा देने गुरुवार दोपहर स्कूल जा रही थी। तभी उसका पीछा कर रहे एक युवक ने छात्रा की गर्दन पर तलवार से तीन-चार बार हमला किया।

उन्होंने बताया कि यह घटना देखने के बाद स्कूल के एक शिक्षक ने शोर मचाया तो आरोपी युवक तलवार वहीं फेंक कर फरार हो गया। स्कूल प्रबंधन से इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलवार जब्त कर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्रा के परिवार वालों की शंका के आधार पर पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। जैन ने बताया कि पुलिस भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़