मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित, 17 अप्रैल को मतदान 02 मई को परिणाम

Damoh assembly by-election
दिनेश शुक्ल । Mar 16 2021 10:22PM

राहुल सिंह लोधी 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली बार दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकिट पर विधायक चुने गए थे। उन्होंने इस चुनाव में 7 बार से लगातार चुनाव जीत रहे भाजपा के कद्दावर नेता और तत्कालीन वित्तमंत्री जयंत मलैया को हराया था

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने देश की रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इनमें मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट भी शामिल है। यहां आगामी 17 अप्रैल को मतदान होगा और 02 मई को नतीजे आएंगे। इसके साथ ही क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने गत दिनों इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। इसीलिए यह सीट रिक्त हुई थी।

 

इसे भी पढ़ें: व्यापमं पार्ट-2 पीईबी परीक्षा घोटाले के खिलाफ इंदौर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जेल भेजा

भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें बताया गया है कि यहां उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान को होगा और दो मई को नतीजे आएंगे। यहां नामांकन की प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू होगी और 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे, जबकि नामांकन वापसी की तिथि 03 अप्रैल है।

दमोह सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार तय हैं। यहां से भाजपा की तरफ से राहुल सिंह लोधी चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि वे कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए थे, तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुले मंच से उन्हें उम्मीदवार घोषित किया था। इसके साथ ही शिवराज सरकार ने राहुल सिंह लोधी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कारपोरेशन का चेयरमैन बनाया है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

दरअसल, राहुल सिंह लोधी 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली बार दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकिट पर विधायक चुने गए थे। उन्होंने इस चुनाव में 7 बार से लगातार चुनाव जीत रहे भाजपा के कद्दावर नेता और तत्कालीन वित्तमंत्री जयंत मलैया को हराया था, लेकिन 15 महीने बाद कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद प्रदेश में चली राजनीतिक उठापठक के बीच उपचुनाव के दौरान राहुल सिंह लोधी अचानक विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में  शामिल हो गए थे। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस यहां किसे उम्मीदवार बनाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़