चक्रवाती तूफान की दस्तक से पहले गुजरात के गिर सोमनाथ में 4.5 तीव्रता का भूकंप

Somnath Gujarat
प्रतिरूप फोटो

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमवार तड़के 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।

अहमदाबाद। गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमवार तड़के 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी और MLA मदन मित्रा को CBI ने हिरासत में लिया

गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने बताया कि सोमवार तड़के तीन बजकर 37 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले में उना के पूर्व से एक किलोमीटर पूर्व-दक्षिण में था। गिर सोमनाथ के जिलाधिकारी अजय प्रकाश ने बताया, ‘‘किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।’’ पिछले साल 16 जुलाई को गुजरात में राजकोट के पास 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़