ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का दावा, बोले- मंदिर के लिए सरकार से नहीं लेंगे पैसा

राममंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक में मंदिर आंदोलन से जुड़े महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष जबकि पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र को मंदिर निर्माण समिति की कमान सौंपी गई। वहीं विश्व हिंदू परिषद नेता चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव और स्वामी गोविंद गिरि कोषाध्यक्ष बनाया गया। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने के लिए ना चंदा लेंगे ना सरकार से एक भी पैसा लेंगे। इसके साथ बही उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को राम मंदिर निर्माण में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या आमंत्रित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने PM मोदी से की मुलाकात, अयोध्या आने का दिया निमंत्रण
All CMs will be invited for temple construction, will take no funds from govt: Mahant Nritya Gopal Das
— ANI Digital (@ani_digital) February 22, 2020
Read @ANI story | https://t.co/EMGTvGb9wH pic.twitter.com/2Ci55ewUGM
अन्य न्यूज़