महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना के 281 नए मामले आए सामने, चार लोगों की हुई मौत

Maharashtra

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड के 281 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण और बीमारी से मौत के नए मामले रविवार को सामने आए थे।

ठाणे।महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 281 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,60,175 हो गई तथा चार और मरीजों की मौत से मृतक संख्या 11,420 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण और बीमारी से मौत के नए मामले रविवार को सामने आए थे।

इसे भी पढ़ें: खत्म नहीं हुई है महामारी! रूस में एक दिन में कोविड-19 से 890 लोगों की मौत

ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में, संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,36,100 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,277 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़