Maharashtra के मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने अमित शाह से मुलाकात की

Amit Shah
ANI

अजित पवार अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार की इच्छा के विरुद्ध शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हुए थे। अजित मंगलवार को मुंबई में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार रात यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की। यह बैठक गठबंधन सरकार में कथित असहजता के बीच हुई है, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हैं।

अजित पवार अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार की इच्छा के विरुद्ध शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हुए थे। अजित मंगलवार को मुंबई में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए

वह राकांपा के दो-तिहाई से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हुए थे और उन्होंने कहा था कि उनका धड़ा ही असली राकांपा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़