महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवनेरी का दौरा किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 19 2021 12:19PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को पुणे जिले की जुन्नार तहसील के शिवनेरी किले का दौरा किया। शिवाजी महाराज का जन्म 1630 में शिवनेरी किले में हुआ था।
पुणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को पुणे जिले की जुन्नार तहसील के शिवनेरी किले का दौरा किया। शिवाजी महाराज का जन्म 1630 में शिवनेरी किले में हुआ था। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लोगों से मराठा योद्धा शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवनेरी में भीड़भाड़ नहीं करने का अनुरोध किया है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के डोम्बिवली में कोविड नियमों का उल्लंघन, 500 लोगों पर केस दर्ज
ठाकरे सुबह शिवनेरी किला गए जहां उन्होंने शिवाजी महाराज और उनकी मां जीजाबाई को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने किले में ‘पालना समारोह’ समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़