Maharashtra: ठाणे में 1.12 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Drugs seized
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम को जाल बिछाया और जमशेद तवीज अंसारी नाम के एक व्यक्ति को भिवंडी इलाके के एक बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया।

ठाणे। पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 1.12 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस के एक दल ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम को जाल बिछाया और जमशेद तवीज अंसारी नाम के एक व्यक्ति को भिवंडी इलाके के एक बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें: Kejriwal और Nitish Kumar की मुलाकात के बाद आया दोनों नेताओं का बयान, कहा- चुनी हुई सरकार को दी गई शक्तियां कैसै छीनी जा सकती है

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अंसारी के कब्जे से 16.5 ग्राम मेफेड्रोन पाउडर बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी को मादक पदार्थ कहां से मिला और वह इसे किसे बेचने की योजना बना रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़