Maharashtra: महिला के घर से 9.3 लाख रुपये के मादक पदार्थ बरामद

Drug seized
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस ने मंगलवार को मुंबई के नालासोपारा के विजय नगर इलाके में स्थित महिला के घर की तलाशी ली। वहां से उन्होंने 9.3 लाख रुपये मूल्य की एमडी और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ बरामद किए।

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 52 वर्षीय एक महिला के घर पर छापेमारी कर 9.3 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तुलिंज पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शैलेंद्र नागरकर ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को मुंबई के नालासोपारा के विजय नगर इलाके में स्थित महिला के घर की तलाशी ली।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi के बयान पर घमासान जारी, अनुराग ठाकुर बोले- दुनिया ने भारत के नेतृत्व को माना लेकिन कांग्रेस ये मानने को तैयार नहीं

वहां से उन्होंने 9.3 लाख रुपये मूल्य की एमडी और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ बरामद किए। पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़