Maharashtra: राज्य में यहूदी स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देगी सरकार

Jewish places in the state
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को मुंबई में इजराइली वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए। लोढ़ा ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहूदी स्मारकों और अन्य स्थानों का संरक्षण करेगी

मुंबई। महाराष्ट्र में यहूदी विरासत स्थलों को पर्यटन केंद्रों के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को मुंबई में इजराइली वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए। लोढ़ा ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहूदी स्मारकों और अन्य स्थानों का संरक्षण करेगी।

इसे भी पढ़ें: Tripura: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राज्य के पहले डेंटल कॉलेज का उद्घाटन

यहूदी सदियों से हमारे समाज का हिस्सा रहे हैं और उनमें से कई लोगों ने हमारी संस्कृति और को भी अपना लिया है।’’ उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे, पुणे और राज्य के अन्य हिस्सों में कुछ प्रमुख यहूदी स्थल हैं, जिन्हें इस पर्यटन योजना के तहत बढ़ावा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में बड़ी संख्या में यहूदी रहते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़