महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को व्हाट्सऐप पर जान से मारने की धमकी, नासिक पुलिस ने शुरू कीजांच

Chhagan Bhujbal
ANI

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमकी तब मिली जब वह नासिक में अपने घर पर थे। मराठी में भेजे गए संदेश में भुजबल को “ठीक से व्यवहार करने” की सलाह के साथ चेतावनी दी गई कि ऐसा नहीं करने पर “हिसाब बराबर हो जाएगा”।

महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को शुक्रवार को एक व्हाट्सऐप संदेश के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमकी तब मिली जब वह नासिक में अपने घर पर थे। मराठी में भेजे गए संदेश में भुजबल को “ठीक से व्यवहार करने” की सलाह के साथ चेतावनी दी गई कि ऐसा नहीं करने पर “हिसाब बराबर हो जाएगा”।

इसमें यह भी कहा गया कि वह “अधिक दिनों तक जीवित नहीं रहेंगे”। राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी अंबादास खैरे ने अंबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार संदेश संभवत: परभणी से भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़