बहुसंख्यकों के धर्मांधता के प्रति जुनून से भारत की विविधता को लगा झटका: इल्तिजा मुफ्ती

majoritys-zeal-for-bigotry-has-dealt-body-blow-to-indias-diversity-says-iltija-mufti
[email protected] । Feb 25 2020 8:48PM

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि देश एक ऐसे स्थान में तब्दील हो गया है जहां बहुसंख्यकों के ‘‘धर्मांधता के प्रति जुनून’’ से इसकी विविधता को तगड़ा झटका लगा है। इल्तिजा घटनक्रमों और घटनाओं पर टिप्पणी करने के लिए अपनी मां के ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करती हैं।

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि देश एक ऐसे स्थान में तब्दील हो गया है जहां बहुसंख्यकों के ‘‘धर्मांधता के प्रति जुनून’’ से इसकी विविधता को तगड़ा झटका लगा है। इल्तिजा घटनक्रमों और घटनाओं पर टिप्पणी करने के लिए अपनी मां के ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने जानना चाहा कि क्या भारत में मुस्लिमों को अब कोई चाहता भी है।

इसे भी पढ़ें: जल रही है दिल्ली, अधिकारों से वंचित हैं कश्मीरी और सरकार ट्रंप की यात्रा में व्यस्त: इल्तिजा

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गत सात महीनों से भारत एक ऐसे स्थान में तब्दील हो गया है जहां बहुसंख्यकों के धर्मांधता के प्रति जुनून से विविधता को तगड़ा झटका लगा है। मैं तो यह सोचती हूं कि क्या अब हम मुस्लिमों को यहां कोई चाहता भी है...या हम यहां के हैं भी या नहीं। अकल्पनीय निराशा।’’ 

इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जीत पर दी अरविंद केजरीवाल को बधाई

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में हिंसक झड़पों में प्रदर्शनकारियों ने मकानों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन और विरोध कर रहे समूहों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदबाग और भजनपुरा क्षेत्रों में भी झड़प की सूचना है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़