देश के शीर्ष दस जनसंचार संस्‍थानों में माखनलाल चतुर्वेदी विश्‍विवद्यालय शामिल

Makhanlal
creative common

पत्रकारिता विश्वविद्यालय इंडिया टुडे की रैंकिंग में देश के टॉप 10 जनसंचार कॉलेज में

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय देश के टॉप 10 जनसंचार कॉलेजेस में शुमार हो गया है। इंडिया टुडे द्वारा देश कई जनसंचार संस्थान, विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजेस की रैंकिंग की गई थी जिसमें पत्रकारिता विश्वविद्यालय को इंडिया टुडे ने  वर्ष 2022 में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल किया है। पत्रकारिता  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने इस रैंकिंग पर  खुशी जताते हुये कहा कि अकादमिक उन्नयन की दिशा में हमारे द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयास का ही ये परिणाम है कि हम टॉप 10 में आये हैं। 

इसे भी पढ़ें: IIMC बना देश का सर्वश्रेष्ठ मीडिया शिक्षण संस्थान, बेस्ट कॉलेज सर्वे में मिला पहला स्थान

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ये नैक की दिशा में विश्वविद्यालय के लिये प्रेरक होगा। प्रो सुरेश ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों  में विश्वविद्यालय की गिनती देश के बेहतरीन विश्वविद्यालयों में होगी। कुलपति प्रो सुरेश ने कहा कि यह बहुत ही खुशी और हर्ष की बात है कि हमारा पत्रकारिता विश्वविद्यालय पहली बार देश के टॉप 10 में आया है। उल्लेखनीय है कि 2021 में इंडिया टुडे की रैंकिंग में एमसीयू 12 वें स्थान पर था, इस वर्ष जारी प्रवीणता की सूची में विश्वविद्यालय टॉप 10 में आ गया है। देश में टॉप 10 में नाम आने पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़