'4 जून को बनने जा रही INDIA गठबंधन की नई सरकार', खड़गे बोले- सभी गारंटी पूरी करेंगे, देंगे 10 किलो राशन

mallikarjun kharge
ANI
अंकित सिंह । May 15 2024 12:14PM

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम आपसे की गई सभी गारंटी पूरी करेंगे। 5 किलो राशन पर बात हुई है। खाद्य सुरक्षा कानून हम लाये। मैं वादा करता हूं कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में आएगी तो हम 10 किलो राशन देंगे। हमने कर्नाटक, तेलंगाना में गारंटी लागू की है और जब हम सत्ता में आएंगे तो ऐसा करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में I.N.D.I.A ब्लॉक की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। खड़गे ने आश्वासन दिया कि 4 जून को I.N.D.I.A ब्लॉक भारत में सरकार बनाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं, I.N.D.I.A ब्लॉक मजबूत स्थिति में है और लोगों ने पीएम मोदी को जाने देने का फैसला किया है। 4 जून को इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा। लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: कोई ‘लहर’ नहीं है, प्रधानमंत्री Narendra Modi की भाषा में केवल ‘जहर’ है : Jairam Ramesh

खड़गे ने लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "चार चरणों के मतदान के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है, 4 जून को नई सरकार बनेगी।" खड़गे ने कहा कि हम सभी को देश के भविष्य, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मिलकर काम करना चाहिए अन्यथा हम फिर से गुलाम बन जायेंगे। अगर वहां लोकतंत्र नहीं बल्कि निरंकुशता और तानाशाही होगी तो आप अपनी विचारधारा वाले को कैसे चुनेंगे? जहां भी बीजेपी का कोई बड़ा नेता चुनाव लड़ रहा है, वहां विपक्षी दल के नेताओं को नामांकन दाखिल करने से रोका जा रहा है। मैंने हैदराबाद में देखा कि बीजेपी की एक महिला उम्मीदवार बुर्का उतारकर महिलाओं की पहचान की जांच कर रही थीं। क्या इसी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाते हैं?

इसे भी पढ़ें: चीन से वापस लेंगे जमीन, देशभर में 200 यूनिट बिजली फ्री, कुरूक्षेत्र में अरविंद केजरीवाल का मेगा रोड शो, दी कौन सी 10 गारंटी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम आपसे की गई सभी गारंटी पूरी करेंगे। 5 किलो राशन पर बात हुई है। खाद्य सुरक्षा कानून हम लाये। मैं वादा करता हूं कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में आएगी तो हम 10 किलो राशन देंगे। हमने कर्नाटक, तेलंगाना में गारंटी लागू की है और जब हम सत्ता में आएंगे तो ऐसा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ, गरीबों के पक्ष में लड़ने वाली पार्टियां हैं। दूसरी तरफ, अमीरों के पक्ष में खड़े होने वाले लोग हैं। हमारी लड़ाई गरीबों की ओर से है, जिन्हें खाना नहीं मिलता और नौकरी नहीं मिलती। हमारा गठबंधन देश में फैली बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ यह लड़ाई लड़ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़