ममता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया

Mamata Banejree remembers Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उच्च शिक्षण संस्थानों को यूनिटी फॉर रन आयोजित करने के केन्द्र के निर्देश पर ध्यान नहीं देने के पश्चिम बंगाल सरकार के विवादों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें याद किया और लोगों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर बधाई दी।

कोलकाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उच्च शिक्षण संस्थानों को यूनिटी फॉर रन आयोजित करने के केन्द्र के निर्देश पर ध्यान नहीं देने के पश्चिम बंगाल सरकार के विवादों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें याद किया और लोगों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर बधाई दी। ममता ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा, ‘‘सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें स्मरण कर रही हूं। मेरे सभी भाई बहनों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई।’’

केन्द्र सरकार ने 2014 में सरदार पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ घोषित किया था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को इस दिन ‘‘यूनिटी रन’ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कल इस बात का विरोध किया और कहा, ‘‘ हम पर कुछ भी थोपने का अधिकार केन्द्र सरकार को नहीं है। किसी के निर्देश पर किसी को श्रद्धांजलि अथवा सम्मान नहीं दिया जाता। हम खासतौर पर आयोजन की पूरी रिकॉर्डिंग करके यूजीसी को भेजने के निर्देश का विरोध करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़