ममता ने मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोपों पर आलोचकों की निंदा की

Mamata Banerjee condemns critics for muslim appeasement

ममता ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब कलकत्ता उच्च न्यायालय ने विजय दशमी (30 सितंबर) से मुहर्रम (एक अक्तूबर) सहित सभी दिन मूर्ति विसर्जन की अनुमति दी है।

कोलकाता। मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाने वाले आलोचकों की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह उनके लिए ‘‘अपमानजनक’’ है। उन्होंने यहां एक दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘‘जब मैं हिन्दुओं, ईसाइयों या बौद्धों के कार्यक्रमों में जाती हूं तो मुझ पर कोई तुष्टिकरण का आरोप नहीं लगाता।

यह आरोप केवल तब लगाया जाता है जब मैं मुस्लिमों के कार्यक्रमों में शामिल होती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये बातें अपमानजनक हैं। मैं सभी धर्मों के लोगों द्वारा आयोजित समारोहों में शामिल होती हूं।’’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘मेरा हर धर्म में विश्वास है। मुझे गुस्सा तब आता है जब, जिन्हें बंगाल के बारे में कोई समझ नहीं है वे सलाह देते हैं।’’

 

उन्होंने उपस्थित लोगों से पूछा, ‘‘क्या कोई (दुर्गा) मूर्ति विसर्जन शनिवार या (विजय दशमी) एकादशी को करता है?’’ ममता ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब कलकत्ता उच्च न्यायालय ने विजय दशमी (30 सितंबर) से मुहर्रम (एक अक्तूबर) सहित सभी दिन मूर्ति विसर्जन की अनुमति दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़