ममता ने बाहरी दबाव की वजह से बिड़ला फैक्टरी उद्घाटन समारोह रद्द होने का संकेत दिया

Mamata Banerjee
ANI

उत्तर बंगाल के बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित इलाकों से लौटने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ममता ने कहा, “मैं उन्हें दोष नहीं दे रही। मुझे लगता है यह एक बहुत भारी वायरस का असर है, जो सभी को डराता है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को संकेत दिया कि आदित्य बिड़ला समूह के एक पेंट निर्माण संयंत्र का उद्घाटन समारोह रद्द करने के उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के फैसले की वजह बाहरी दबाव हो सकती है।

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन बिड़ला बृहस्पतिवार को खड़गपुर में होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले थे। हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री को संदेश भेजकर बताया कि वह स्वास्थ्य कारणों से वह दौरा रद्द कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मैं बिड़ला ओपस फैक्टरी का उद्घाटन करूंगी, जो अब पूरी तरह तैयार है। आधे घंटे के अंदर मुझे एक संदेश मिला। एक पत्र भेजा गया जिसमें स्वास्थ्य समस्या का हवाला देते हुए कार्यक्रम रद्द करने के लिए माफी मांगी गई।”

उत्तर बंगाल के बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित इलाकों से लौटने के बाद कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ममता ने कहा, “मैं उन्हें दोष नहीं दे रही। मुझे लगता है यह एक बहुत भारी वायरस का असर है, जो सभी को डराता है।” उन्होंने हालांकि कुछ स्पष्ट नहीं किया, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उनका संकेत राजनीतिक दबाव की ओर था, जिसकी वजह से बिड़ला ने कार्यक्रम रद्द करने का फैसला लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़