ममता बनर्जी ने रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Mamata Banerjee
ANI

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कवि रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर, हम उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि देते हैं और नमन करते हैं। हम उन्हें न केवल 25 बैशाख पर, बल्कि हर दिन याद करते हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता टैगोर की रचनाएं पूरी दुनिया का मार्गदर्शन कर रही हैं।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में टैगोर के प्रसिद्ध कविता संग्रह ‘गीतांजलि’ की कुछ पंक्तियों का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कवि रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर, हम उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि देते हैं और नमन करते हैं। हम उन्हें न केवल 25 बैशाख पर, बल्कि हर दिन याद करते हैं। वह हमारी दिशा में, हमारी में, हमारी आशा में - हर चीज में हैं! उनकी रचना की रोशनी से पूरी दुनिया रोशन है। बंगाली कैलेंडर के अनुसार, बैशाख माह की 25 तारीख को टैगोर की जयंती ‘रवींद्र जयंती’ के रूप में मनाई जाती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़