नंदीग्राम से हारने के बाद ममता बनर्जी ने उठाये EC पर सवाल, पूछा अचानक नतीजा कैसे पलटा?

Mamata Banerjee
रेनू तिवारी । May 3 2021 4:32PM

राज्य विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद ममता बनर्जी ने अब लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, चुनाव खत्म हो चुके हैं। हम जानते हैं कि भाजपा और केंद्रीय बलों ने बहुत अत्याचार किए हैं, लेकिन अभी हिंसा में लिप्त होने का समय नहीं हैं।

राज्य विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद ममता बनर्जी ने अब लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, "चुनाव खत्म हो चुके हैं। हम जानते हैं कि भाजपा और केंद्रीय बलों ने बहुत अत्याचार किए हैं, लेकिन अभी हिंसा में लिप्त होने का समय नहीं हैं। मैं आपसे अपील करती हूं कि आप शांत रहें। यदि आपके पास कोई शिकायत है, तो पुलिस को रिपोर्ट करें। ये सब बीजेपी के लिए की तरफ से भी किया गया हो सकता है। हम बाद में देखेंगे। ममता बनर्जी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस पोस्ट में भाजपा द्वारा हिंसा के आरोपों से भारी जीत से इनकार किया। उसने कहा कि भगवा पार्टी पुरानी तस्वीरें दिखा रही है।

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग के योगदान की वजह से भाजपा ने जीता 77 सीट: ममता बनर्जी 

 ममता ने आगे कहा औपचारिक घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने नंदीग्राम के नतीजों को कैसे पलटा? हमलोग अदालत जायेंगे।  ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि नंदीग्राम के निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पुनर्मतगणना का आदेश उनके जीवन को खतरे में डाल सकता है। नंदीग्राम में भाजपा के स्टार उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हरा दिया है। हालाँकि, ममता ने इस हार को नहीं माना है उन्होंने निर्वाचन आयोग पर सलाव खड़ा किया है और  बेईमानी ने जीतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में टी−शर्ट को इस तरह करेंगी स्टाइल तो मिलेगा डिफरेंट लुक 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से बधाई संदेश पर कहा यह पहली बार है, जब किसी प्रधानमंत्री ने फोन नहीं किया है। शाम सात बजे राज्यपाल से मिलूंगी, पार्टी शाम में शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल के गठन पर फैसला करेगी।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़