ममता बनर्जी ने किया तूफान प्रभावित इलाके का दौरा, राज्यपाल बोले- स्थिति नियंत्रण में है

Mamata
ANI
अभिनय आकाश । Apr 1 2024 7:39PM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जलपाईगुड़ी तूफान प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात की। सीवी आनंद बोस ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य यह देखना था कि उन्हें (चक्रवात प्रभावित लोगों को) इलाज कैसे मिल रहा है। मैंने मृतक के परिजनों से भी बात की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तूफान प्रभावित इलाके का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण किया और अलीपुरद्वार में पीड़ितों से मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने राहत कैम्प में रह रहे लोगों से बात की है। यहां बहुत से घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। आदर्श आचार संहिता लागू है लेकिन यह आपदा है और ऐसे में प्रशासन यहां प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करेगी। कितने घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, कितने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं इसका आकलन किया जा रहा है। मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि वे चिंता न करें, हम उनकी हर तरह से सहायता करेंगे। उन्हें सभी प्रशासनिक सहायतें दी जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: ढह गए सैकड़ों घर, बड़े इलाके में बिजली काट दी गई, अमित शाह ने अचानक ममता दीदी को क्यों लगाया फोन?

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जलपाईगुड़ी तूफान प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात की। सीवी आनंद बोस ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य यह देखना था कि उन्हें (चक्रवात प्रभावित लोगों को) इलाज कैसे मिल रहा है। मैंने मृतक के परिजनों से भी बात की। इस अस्पताल में मैंने देखा है कि चिकित्सा अधिकारियों द्वारा बहुत अच्छी देखभाल की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है। उत्तर बंगाल में नुकसान पर गृह मंत्री अमित शाह ने चिंता जताई है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, 'तूफान के कारण पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर में बड़े पैमाने पर हुए नुकसान को लेकर मैं काफी चिंतित हूं। मैंने मुख्यमंत्रियों से बात की है और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने लिखा कि मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 

इसे भी पढ़ें: दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर भड़का चुनाव आयोग, बताया टिप्पणी निंदनीय

भाजपा के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध है कि इस संकट की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े रहें और उनकी हरसंभव मदद करें। उधर, प्रधानमंत्री ने रविवार को एक्स हैंडल पर अपनी संवेदना व्यक्त की। मोदी ने सभी सरकारी अधिकारियों को तूफान पीड़ितों के साथ खड़े रहने का निर्देश दिया। उन्होंने राज्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से पीड़ितों के साथ खड़े रहने को कहा। ऐसे में विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी भी सोमवार को जलपाईगुड़ी गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़