माथे पर पट्टी बांधे कलकत्ता नगर पालिका की इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं ममता बनर्जी, 31 मार्च को कृष्णानगर में रैली

Mamata Banerjee
ANI
अभिनय आकाश । Mar 28 2024 7:15PM

ममता के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी उन्हें एसएसकेएम अस्पताल लेकर आए थे जहां उनके माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांका लगाया गया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता के मेयर और पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम और अन्य नेताओं के साथ पार्क सर्कस ग्राउंड में उद्दिपानी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माथे पर पट्टी नजर आई। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो अपने कालीघाट स्थित आवास में गिर गयी थीं जिससे उनके माथे और नाक पर गंभीर चोटें आयी थीं। ममता के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी उन्हें एसएसकेएम अस्पताल लेकर आए थे जहां उनके माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांका लगाया गया था। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, FIR दर्ज

कोलकाता नगर निगम ने गुरुवार को पार्क सर्कस में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. मुख्य अतिथि स्वयं मुख्यमंत्री थे। शहर के सभी स्तरों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री कुछ देर के लिए वहां थे। इस दिन मुख्यमंत्री के माथे पर पट्टी भी बंधी दिखी। यानी चोट अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। इसके बावजूद हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं। बता दें कि ममता बनर्जी इस महीने की 31 तारीख को कृष्णानगर से अपने लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाली हैं।  इससे पहले मुख्यमंत्री को इफ्तार पार्टी में देखा गया।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी से आखिर कैसे मिलेगी निजात

ममता बनर्जी नादिया जिले में कृष्णानगर के धूबूलिया में रैली को संबोधित करेंगी। वहां वह कृष्णानगर से तृणमूल प्रत्याशी महुआ मोइत्रा तथा राणाघाट से पार्टी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी के पक्ष में प्रचार करेंगी। बनर्जी ने 10 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली में पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीट के वास्ते पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़