कांग्रेस-वामदलों के समझौते पर ममता का हमला जारी

ममता ने कहा, ‘‘हम कहा करते थे कि कांग्रेस और माकपा एक हो गए हैं लेकिन तब किसी ने विश्वास नहीं किया। यदि तृणमूल का गठन नहीं हुआ होता तो बंगाल से वामदल को कोई नहीं हटा पाता।’’

सागरदीघी। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और वामदलों द्वारा हाथ मिलाए जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हमला लगातार जारी है और आज उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मुर्शिदाबाद जिले में बदलाव के लिए मतदान करें। मुर्शिदाबाद कांग्रेस के राज्य प्रमुख अधीर रंजन चौधरी का गढ़ है। मुर्शिदाबाद जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘‘हम कहा करते थे कि कांग्रेस और माकपा एक हो गए हैं लेकिन तब किसी ने विश्वास नहीं किया। यदि तृणमूल कांग्रेस का गठन नहीं हुआ होता तो बंगाल से वामदल को कोई नहीं हटा पाता।’’

माकपा द्वारा 55,000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने खुद को माकपा के हाथों बेच दिया है। उन्हें शर्म करनी चाहिए। उनके भीतर कोई आत्मविश्वास नहीं है। तृणमूल कांग्रेस अकेली ही काफी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘माकपा जिंदाबाद’ और माकपा ‘कांग्रेस जिंदाबाद’ के नारे लगा रही है। यह तृणमूल के खिलाफ उनका षड्यंत्र है। सोमवार को राज्य में 18 सीटों पर प्रथम चरण का मतदान हुआ जिसमें 81 फीसदी वोट पड़े।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़