बुलडोजर की कार्रवाई पर बोलीं ममता- हम लोगों को बांटना नहीं एक करना जानते हैं

mamta banerjee
ANI
अंकित सिंह । Apr 21 2022 4:59PM

ममता बनर्जी ने कहा कि हम बुलडोजर नहीं करना चाहते। हम लोगों को बांटना नहीं चाहते, हम लोगों को एक करना चाहते हैं। एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, सांस्कृतिक रूप से आप एकता में रहेंगे तो बहुत मजबूत होंगे। लेकिन, अगर आप बंटे हुए हैं, तो यह गिर जाएगा।

देश में बुलडोजर इन दिनों सुर्खियों में है। खरगोन और दिल्ली में हुई हिंसा के बाद बुलडोजर के कार्रवाई भी देखने को मिली है। इन सबके बीच बुलडोजर अब पश्चिम बंगाल में भी चर्चा में आ गया है। बुलडोजर को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, ममता बनर्जी ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का उद्घाटन किया। इसी दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम किसी पर बुलडोजर नहीं चलाना चाहते।

अपने बयान में ममता बनर्जी ने कहा कि हम बुलडोजर नहीं करना चाहते। हम लोगों को बांटना नहीं चाहते, हम लोगों को एक करना चाहते हैं। एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, सांस्कृतिक रूप से आप एकता में रहेंगे तो बहुत मजबूत होंगे। लेकिन, अगर आप बंटे हुए हैं, तो यह गिर जाएगा। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि हमें पूरे विश्व से अपना रिश्ता मजबूत करने की जरूरत है तभी व्यापार आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को डरना नहीं, बल्कि अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए। हम लोगों को नहीं बांट सकते क्योंकि एकता ही हमारी ताकत है। 

इसे भी पढ़ें: हंसखाली मामला: भाजपा की 'फैक्ट फाइंडिंग' टीम ने जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, कानून व्यवस्था की स्थिति पर उठाया सवाल

व्यापार सम्मेलन में बंगाल को 3.42 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रसताव मिले : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल की व्यापार शिखर सम्मेलन में पश्चिम बंगाल को 3.42 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। बनर्जी ने यहां आयोजित बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन-2022 (बीजीबीएस) के समापन सत्र में कहा कि इस दौरान निवेश के लिए कुल 137 समझौता ज्ञापन (एमओयू) और आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस निवेश के जरिये राज्य में 40 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इन निवेश परियोजनाओं के जल्द क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कार्यबल का गठन किया जाएगा। इसके अलावा शिखर सम्मेलन में कृषि और उससे संबंधित सेवाओं, सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई), निर्यात, सेवा क्षेत्र और पर्यटन के लिए क्षेत्रीय समितियां भी स्थापित की गईं है। मु

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़