सात साल की बच्ची से शख्स ने किया घिनौना काम, कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

Man sentenced to life imprisonment for raping a seven-year-old girl in Assam

असम में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में व्यक्ति को उम्र कैद की सजा।अदालत ने सश्रम उम्र कैद की सजा सुनाई और व्यक्ति पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। न्यायाधीश ने जिला विधि सेवा प्राधिकरण के पास पीड़िता को पर्याप्त मुआवजा देने की सिफारिश भी की है।

कोकराझार।असम के कोकराझार जिले में एक अदालत ने सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में व्यक्ति को उम्र कैद की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश चंद्रांशु चतुर्वेदी की अदालत ने समीनूर हक को दुष्कर्म का दोषी करार दिया।

इसे भी पढ़ें: 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ 4 लोगों ने किया गैंगरेप, वीडियो क्लिप बनाकर करते थे ब्लैकमेल

यह वारदात अगस्त 2019 में हुई थी। अदालत ने सश्रम उम्र कैद की सजा सुनाई और व्यक्ति पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। न्यायाधीश ने जिला विधि सेवा प्राधिकरण के पास पीड़िता को पर्याप्त मुआवजा देने की सिफारिश भी की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़