मांडविया ने दिल्ली हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच सुविधा की समीक्षा की

Mansukh Mandaviya

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘नयी दिल्ली स्थित आईजीआई हवाई अड्डे पर जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच सुविधाओं की समीक्षा की।

नयी दिल्ली|  देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 21 होने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच सुविधा की समीक्षा की।

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘नयी दिल्ली स्थित आईजीआई हवाई अड्डे पर जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच सुविधाओं की समीक्षा की।

टर्मिनल-3 पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की 35 मशीनें काम कर रही हैं। इससे यात्रियों की स्क्रीनिंग और जांच का समय कम होकर 30 मिनट भी हो सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़