मेनका ने सुल्‍तानपुर से क‍िया नामांकन, जुलूस में उमड़ी भीड़

maneka-nominated-from-sultanpur-rallies-in-procession
अभिनय आकाश । Apr 18, 2019 2:43PM
नामांकन से पहले मेनका गांधी ने शास्त्री नगर स्थित आवास पर विधि विधान से पूजन क‍िया। बता दें कि केंद्र सरकार में मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार हैं। मेनका 2014 में पीलीभीत से सांसद बनी थीं। इस बार भाजपा ने वरुण गांधी को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है।

सुल्‍तानपुर। भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने आज सुल्तानपुर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद, प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राकेश त्रिवेदी भी मौजूद रहे। इससे पहले शास्त्रीनगर स्थित आवास से उनका रोड शो शुरू हुआ। शहर का भ्रमण करते हुए मेनका का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा। मेनका गांधी के रोड शो में भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ा। जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह व विधायक भी मेनका के साथ रथ पर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: मेनका गांधी का आरोप, 15 करोड़ में टिकट बेचती हैं मायावती 

नामांकन से पहले मेनका गांधी ने शास्त्री नगर स्थित आवास पर विधि विधान से पूजन क‍िया। बता दें कि केंद्र सरकार में मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार हैं। मेनका 2014 में पीलीभीत से सांसद बनी थीं। इस बार भाजपा ने वरुण गांधी को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है।

अन्य न्यूज़