मणिपुर सीएम Biren Singh ने छोड़ा पद, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Biren Singh
ANI
एकता । Feb 9 2025 7:03PM

बीरेन सिंह के इस्तीफ़े के पीछे की वजह कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सिंह के नेतृत्व से नाखुश बीजेपी विधायक अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस का साथ देने वाले थे।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने रविवार को इंफाल में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। खबरों के मुताबिक, बीरेन सिंह के इस्तीफ़े के पीछे की वजह कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सिंह के नेतृत्व से नाखुश बीजेपी विधायक अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस का साथ देने वाले थे।

सिंह के इस्तीफे से पहले, मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंजूरी के बिना पहाड़ी जिलों में प्रमुख प्रशासनिक बदलाव किए गए। सुबह सिंह ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, सिंह पार्टी के अंदर और बाहर से दबाव का सामना कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Aligarh Muslim University के मेनू में बदलाव, चिकन की जगह परोसी जाएगी बीफ बिरयानी, विवाद के बाद एएमयू प्रशासन ने सफाई दी

कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव की धमकी, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के समर्थन वापस लेने और पार्टी के अंदरूनी लोगों के विरोध के चलते उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा।

बता दें कि कॉनराड संगमा की एनपीपी के समर्थन वापस लेने के बाद भी मणिपुर में भाजपा के पास बहुमत था। लेकिन संभावना थी कि फ्लोर टेस्ट की स्थिति में कुछ विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। ये विधायक पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग कर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़