Manipur Violence: मणिपुर दौरे के बाद Amit Shah ने की अपील, NH-2 से अवरोधों को हटाने का किया अनुरोध

Amit Shah
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इसके बाद इंफाल के दो गावों में दो जून को बम और हथियारों से लैस उग्रवादियों ने हमले किए थे। इन हमलों में 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। इस घटना के बाद इलाके में हालात सामान्य बने हुए है।

मणिपुर में हुई हिंसा के बाद अब तक यहां स्थिति सामान्य नहीं हुई है। मणिपुर में हिंसा होने के बाद खुद गृह मंत्री अमित शाह ने यहां का दौरा किया था। चार दिवसीय इस दौरे से लौटने के बाद अमित शाह ने एक ट्वीट कर मणिपुर के लोगों से खास अपील की है। 

अमित शाह ने रविवार चार जून को एक ट्वीट में लिखा कि लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि इंफाल दीमापुर एनएच 2 राजमार्ग पर लगे अवरोधों को हटाएं ताकि भोजन, दवाइयां, पेट्रोल-डीजल समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके। मैं अनुरोध करता हूं कि नागरिक समाज संगठन आम सहमति बनाने के लिए जरुरी कदम उठाएं। हम मिलकर इस खूबसूरत राज्य में स्थिति सामान्य कर सकते है।

बीते 24 घंटों में नहीं हुई कोई घटना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चार दिवसीय दौरे पर मणिपुर गए थे। इसके बाद इंफाल के दो गावों में दो जून को बम और हथियारों से लैस उग्रवादियों ने हमले किए थे। इन हमलों में 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। इस घटना के बाद इलाके में हालात सामान्य बने हुए है। मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार का कहना है कि राज्य में बीते 24 घंटों में हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई है। अमित शाह की अपील के बाद 140 से अधिक हथियारों और गोला बारुद को सौंपा गया है। मणिपुर में सुरक्षा बलों को 88 बम मिले है।

ऐसे हैं एक महीने बाद हालात

मणिपुर में चल रही हिंसा को आज करीब एक माह पूरे हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, हिसा के कारण राज्य में करीब 98 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 310 लोग घायल हुए हैं। हालांकि स्थित में सुधार होता दिख रहा है। राज्य प्रशासन की ओर से कई जिलों में कर्फ्यू में ढील भी दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में घायलों की संख्या 310 और आगजनी के दर्ज मामलों की संख्या 4,014 बताई गई है। 11 मैगजीन सहित 144 चोरी के हथियार बरामद किए गए हैं। बरामद हथियारों में 29 सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), 15 कार्बाइन, 12 इंसास राइफल और 10 ग्रेनेड लॉन्चर शामिल हैं। बयान के अनुसार, 3,734 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें से अधिकतम 1,257 इंफाल पश्चिम जिले में दर्ज की गई हैं, इसके बाद कांगपोकपी (932) और बिष्णुपुर (844) हैं। हालांकि अधिकांश जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई है। दो स्थानों पर सशस्त्र बदमाशों और नागरिकों के बीच गोलीबारी की सूचना मिली है। यह घटना केंद्रीय मंत्री अमित शाह के मणिपुर में मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के बाद इम्फाल से रवाना होने के एक दिन बाद हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़