डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का ऐलान, दिल्ली सरकार 75 हफ्ते मनाएगी 'देशभक्ति महोत्सव'

Manish Sisodia
अभिनय आकाश । Mar 9 2021 11:53AM

मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। 2047 में इतनी बड़ी आबादी के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं।

दिल्ली सरकार की ओर से आज बजट पेश किया गया। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से पेश की गई ई बजट में थीम देशभक्ति बजट रखी गई है। विधानसभा में दिल्ली के वित्त मंत्री ​मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज़ादी के 75वें वर्ष पर दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए देशभक्ति पाठक्रम की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की नीतियों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को लाभ पहुंचाना है: केजरीवाल

सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। 2047 में इतनी बड़ी आबादी के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं। बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर रहा हूं। ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज़्यादा है। दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है



All the updates here:

अन्य न्यूज़