मनोज सिन्हा ने आतंकवादी हमले में मारी गई टीवी कलाकार और पुलिसकर्मी के परिवारों से मुलाकात की

Manoj Sinha
प्रतिरूप फोटो
ANI Photo.

उपराज्यपाल सिन्हा ने ट्वीट किया, अमरीन भट के परिवार के सदस्यों से बडगाम में उनके आवास पर मुलाकात की। वह मजबूत इरादों वाली एक महिला थीं और अपने परिवार का एक महत्वपूर्ण स्तंभ थीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन अमरीन के परिवार को हरसंभव सहायता और समर्थन प्रदान करेगा।

श्रीनगर|  जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादी हमले में मारी गईं टीवी कलाकार अमरीन भट और पुलिस कांस्टेबल सैफुल्लाह कादरी के परिजनों से रविवार को मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह दोनों की हत्या कर दी थी।

बडगाम जिले के चडूरा में 25 मई को लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनके 10 वर्षीय भतीजे को घायल कर दिया था। अमरीन सोशल मीडिया पर उभरती हुईं एक स्टार भी थीं।

उपराज्यपाल सिन्हा ने ट्वीट किया, अमरीन भट के परिवार के सदस्यों से बडगाम में उनके आवास पर मुलाकात की। वह मजबूत इरादों वाली एक महिला थीं और अपने परिवार का एक महत्वपूर्ण स्तंभ थीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन अमरीन के परिवार को हरसंभव सहायता और समर्थन प्रदान करेगा।

सिन्हा ने कहा, हम अमरीन के अदम्य साहस की भावना को हमेशा याद रखेंगे। गौरतलब है कि अमरीन भट की हत्या के लिए जिम्मेदार दो आतंकवादी 26 मई को पुलवामा जिले में अवंतीपुरा के अगनहंजीपुरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।

इसके बाद उपराज्यपाल सिन्हा ने श्रीनगर के सौरा इलाके में पुलिस कांस्टेबल सैफुल्लाह कादरी के परिवार से मुलाकात की। आतंकवादियों ने 24 मई को सैफुल्लाह कादरी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में उनकी सात वर्षीय बेटी घायल हो गई थी।

उपराज्यपाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, भारत के सबसे बहादुर सिपाही जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवान सैफुल्लाह कादरी की घायल बेटी से मिलने के लिए श्रीनगर के सौरा इलाके का दौरा किया। उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और पीड़ित परिवार को हर मदद और सहायता का आश्वासन दिया। इस माह कश्मीर में आतंकवादी हमलों में कादरी समेत तीन पुलिसकर्मियों की हत्या हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़