लगातार दूसरे दिन बिजली गुल होने से दक्षिण मुंबई के कई हिस्से अंधेरे में डूबे

electricity
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

टाटा पावर ने एक बयान जारी करके कहा,‘‘कल (बृहस्पतिवार) की तरह उसी स्थान-क्षेत्र में बेस्ट की 33केवी केबल में खराबी के परिणामस्वरूप आपूर्ति में व्यवधान हुआ। आपूर्ति बहाल करने की दिशा में काम जारी है।

बिजली अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम तकनीकी खराबी के कारण दक्षिण मुंबई के कई इलाके दूसरे दिन भी अंधेरे में डूबे रहे। उन्होंने कहा कि क्रॉफर्ड मार्केट के पास शहर की बिजली वितरण कंपनी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के 33 किलोवोल्ट (केवी) वाले फीडर में खराबी आ गई थी।

महापालिका मार्ग, जीटी अस्पताल, क्रॉफर्ड मार्केट और मरीन लाइन्स के आसपास के इलाकों में शाम करीब 6.45 बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। टाटा पावर ने एक बयान जारी करके कहा,‘‘कल (बृहस्पतिवार) की तरह उसी स्थान-क्षेत्र में बेस्ट की 33केवी केबल में खराबी के परिणामस्वरूप आपूर्ति में व्यवधान हुआ। आपूर्ति बहाल करने की दिशा में काम जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़