West Bengal के हल्दिया में आग लगने से कई दुकानें खाक, कोई हताहत नहीं

Fire
प्रतिरूप फोटो
Creative common

आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने के कारण लगभग 10 दुकान नष्ट हो गईं। कई दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है। आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया।’’ आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हल्दिया के दुर्गा चौक इलाके में कई दुकानें देर रात करीब दो बजे लगी आग की चपेट में आ गईं।

उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने के कारण लगभग 10 दुकान नष्ट हो गईं। कई दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है। आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया।’’ आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़