महाकौशल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से कई ट्रेनें रद्द

[email protected] । Mar 30 2017 11:56AM

जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन तक चलने वाली महाकौशल एक्सप्रेस के बुधवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त होने से इस मार्ग पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

इलाहाबाद। जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन तक चलने वाली 12189 महाकौशल एक्सप्रेस के बुधवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त होने से इस मार्ग पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे महोबा-कुलपहाड़ के बीच रात दो बजकर सात मिनट पर पटरी से उतर गए जिसमें चार डिब्बे एसी (ए-1, बी-1, बी-2, बी-अतिरिक्त), एक स्लीपर कोच (एस-8), दो जनरल कोच और एक एसएलआर कोच शामिल हैं। ‘‘इस दुर्घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ और कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।’’

उत्तर मध्य रेलवे के मुताबिक 22448 निजामुद्दीन-कुर्ज लिंक एक्सप्रेस झांसी-कुर्ज के बीच रद्द रहेगी। वहीं 12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस को झांसी-भीमसेन-कानपुर सेंट्रल-इलाहाबाद के रास्ते ले जाया जाएगा और यह ट्रेन झांसी-मानिकपुर-छिवकी मार्ग पर रद्द रहेगी। 54159 झांसी-इलाहाबाद पैसेंजर जेसीओ रद्द कर दी गई है। इसी तरह, 51807 झांसी-बांदा पैसेंजर भी रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को रवाना हुई 12175 हावड़ा ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस का मार्ग बदलकर इलाहाबाद-कानपुर सेंट्रल-भीमसेन-झांसी के रास्ते निकाला गया। 51822 कुर्ज-झांसी लिंक पैसेंजर आज रद्द रहेगी। इसी तरह, 51808 बांदा-झांसी पैसेंजर आज रद्द कर दी गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़