10वीं तक मराठी भाषा को पढ़ाया जाना होगा अनिवार्य, विधेयक लेकर आएगी उद्धव सरकार

marathi-language-education-will-be-made-compulsory-in-maharashtra
[email protected] । Feb 12 2020 7:17PM

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार राज्य के सभी स्कूलों में 10 कक्षा तक मराठी भाषा की पढ़ाई अनिवार्य बनाने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में एक विधेयक लेकर आएगी। मराठी भाषा के मंत्री सुभाष देसाई ने बताया कि विधेयक का मसौदा तैयार किया जा रहा है और 24 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इसे पेश किया जाएगा।

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार राज्य के सभी स्कूलों में 10 कक्षा तक मराठी भाषा की पढ़ाई अनिवार्य बनाने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में एक विधेयक लेकर आएगी। मराठी भाषा के मंत्री सुभाष देसाई ने बुधवार को बताया कि विधेयक का मसौदा तैयार किया जा रहा है और 24 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में इसे पेश किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ‘मन की बात’ पर ‘जन की बात’ को जीत मिली: उद्धव ठाकरे

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राज्य में 25,000 स्कूल हैं जिनमें मराठी की पढ़ाई नहीं होती है लेकिन एक बार विधेयक पारित हो जाने के बाद यहां चल रहे सभी स्कूलों के लिए अपने पाठ्यक्रम में मराठी भाषा की पढ़ाई को शामिल करना अनिवार्य हो जाएगा।

इसे भी देखें: हिन्दुत्व को लेकर उद्धव और राज आमने-सामने, दे रहे हैं बड़बोले बयान

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़