दिल्ली के नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद

 fire in narela
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । May 14 2022 10:58PM

शुरुआती जानकारी के मुताबिक नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

दिल्ली में एक बार फिर से भीषण आग की खबर है। इस बार राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में एक आज की घटना हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन आज काफी भीषण बताई जा रही है। आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें: अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में लगी आग, मरीजों को निकाला गया बाहर, अफरा-तफरी का माहौल

अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि नरेला इलाके में एक प्लास्टिक दानेदार बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोई फंसा नहीं है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। एंबुलेंस की भी व्यवस्था कर ली गई है। आपको बता दें कि शुक्रवार शाम मुंडका के एक इमारत में आग लग गई थी जिसमें कम से कम 30 लोगों की मृत्यु हो गई है। जबकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसा इतना दर्दनाक था कि डेड बॉडी को पहचानने में भी मुश्किल हो रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़