बलिया गोलीकांड पर मायावती ने साधा निशाना, कहा- राज्य में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है

Mayawati

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के बलिया की हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अब भी महिलाओं एवं बच्चियों पर आये दिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहाँ कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया में सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर बुलाई गयी बैठक में गोली चलने की घटना पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को गहरी चिंता जताते हुये कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के बलिया की हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अब भी महिलाओं एवं बच्चियों पर आये दिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहाँ कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता ने सरेआम की गोली मारकर हत्या, सीएम योगी ने उपजिलाधिकारी समेत कई अफसरों को किया निलंबित

सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा। बसपा की यह सलाह। गौरतलब है कि बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में बृहस्पतिवार अपरान्ह सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के चयन को लेकर बुलायी गयी बैठक के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़