राष्ट्रपति का अभिभाषण जमीनी हकीकत से दूर, आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट निराश करने वाली: मायावती

mayawati-speaks-on-economic-survey-2020
[email protected] । Jan 31 2020 3:02PM

बसपा प्रमुख मायावती ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को जमीनी हकीकत से दूर बताते हुये दोनों सदनों में पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण को भी निराश करने वाला बताया है। संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया।

नयी दिल्ली। बसपा की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को शुरु हुये संसद के बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण को जमीनी हकीकत से दूर बताते हुये दोनों सदनों में पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण को भी निराश करने वाला बताया है। मायावती ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये ट्वीट कर कहा, ‘‘जैसा कि यह विदित है कि मा. राष्ट्रपति जी का अभिभाषण सरकारी लेखा-जोखा होता है और आज संयुक्त बैठक में इनके अभिभाषण में देश व जनहित को लेकर जो भी बातें कही गयी हैं वे हवा-हवाई ज्यादा हैं तथा जमीनी हकीकत में बहुत कम हैं। यह किसी से छिपा नहीं है।’’ 

इसे भी पढ़ें: विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा से लोकतंत्र कमजोर होता है : राष्ट्रपति कोविंद

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को निराशाजनक बताते हुये मायावती ने कहा, ‘‘इसके साथ ही, आज केन्द्र सरकार द्वारा पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, देश की जनता को काफी कुछ निराश करने वाली है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़