एमसीडी माफ कर सकता है आवास कर: सिसोदिया

[email protected] । Mar 30 2017 11:48AM
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एमसीडी वीआईपी लोगों के आवास कर माफ कर सकता है तो वह ऐसा आम लोगों के लिये भी कर सकता है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एमसीडी वीआईपी लोगों के आवास कर माफ कर सकता है तो वह ऐसा आम लोगों के लिये भी कर सकता है। सिसौदिया ने आरोप लगाया कि पिछले साल उत्तरी एमसीडी ने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता विजय गोयल से संबद्ध एक संपत्ति के लिये आवास माफ करने की खातिर नियमों में फेरबदल किया था।
आप ने आरोप लगाया कि यह फैसला ना केवल पुरानी दिल्ली में गोयल के स्वामित्व वाले एक प्राचीन भवन को लाभ पहुंचाने के लिये किया गया था बल्कि इलाके में 749 ऐसे अन्य भवनों को भी रियायत दी गयी थी जिससे करीब 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। बहरहाल, गोयल ने इन आरोपों को आधारहीन बताया है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़