जमे हुए किर्गिस्तान झरने में आंध्र प्रदेश के मेडिकल छात्र की फंसने से मौत

Kyrgyzstan waterfall
Google free license
रेनू तिवारी । Apr 23 2024 2:59PM

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र दसारी चंदू किर्गिस्तान में मेडिसिन के दूसरे वर्ष का छात्र था और झरने की बर्फ में फंसने के बाद उसकी मौत हो गई।

आंध्र प्रदेश के एक 20 वर्षीय मेडिकल छात्र की किर्गिस्तान में जमे हुए झरने में फंसने से मौत हो गई। छात्र चार अन्य छात्रों के साथ झरने पर गया था, जो आंध्र प्रदेश के ही थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र दसारी चंदू किर्गिस्तान में मेडिसिन के दूसरे वर्ष का छात्र था और झरने की बर्फ में फंसने के बाद उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: सच में 'अधिक बच्चे' वालों को देश की संपत्ति बांट देगी कांग्रेस, क्या मुसलमानों के ज्यादा बच्चे हैं? मोदी के दावे में कितना दम

दसारी विशाखापत्तनम के अनाकापल्ले के रहने वाले थे और उनके पिता एक कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं। रविवार को वह गलती से किर्गिस्तान में जमे हुए झरने में फंस गया।

इसे भी पढ़ें: Neha Hiremath Murder Case | कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नेहा के पिता से मांगी माफी, CID को सौंपी गयी जांच

चंदू का परिवार अपने बेटे के अवशेषों को वापस लाने में मदद के लिए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के पास पहुंचा। रेड्डी ने किर्गिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया और चंदू के शव को भारत वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़