पवन जल्लाद जाएंगे तिहाड़, UP के जेल राज्य मंत्री बोले- हमने अनुमति दे दी है
निर्भया बलात्कार और मर्डर मामले में दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जेल राज्यमंत्री जय कुमार सिंह ने अदालत के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि हम पवन जल्लाद को दिल्ली भेजने की इजाजत दे चुके हैं।
मेरठ। निर्भया बलात्कार और मर्डर मामले में दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जेल राज्यमंत्री जय कुमार सिंह ने अदालत के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि हम पवन जल्लाद को दिल्ली भेजने की इजाजत दे चुके हैं। जयकुमार सिंह ने कहा कि तिहाड़ जेल की तरफ से जल्लाद की सेवा का लाभ उठाने के लिए चिट्ठी आई थी। जिसके लिए हमने अनुमति दे दी है। जब पवन जल्लाद की उन्हें जरूरत होगी वह वहां पहुंच जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: निर्भया मामला: दोषियों के इलाकों में सन्नाटा पसरा, नहीं की किसी ने बात
गौरतलब है कि कोर्ट द्वारा डेथ वारंट जारी किए जाने के बाद पवन जल्लाद ने कहा था कि वह दोषियों को लटकाने के लिए न केवल तैयार है बल्कि आतुर है। आपको बता दें कि चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी।
Jai Kumar Singh, Minister of State for jail: Tihar jail had written to avail the service of hangman from Meerut for the execution of Nirbhaya Rape case convicts. We have approved permission for the same. pic.twitter.com/bQj61q1Tbq
— ANI UP (@ANINewsUP) January 8, 2020
अन्य न्यूज़