मेरठ: अब अक्टूबर में होगी प्रियंका गांधी की 29 सितंबर को होने वाली रैली,प्रत्याशी चयन को लेकर आवेदन की तिथि भी आगे बढ़ाई गई

 प्रियंका गांधी
राजीव शर्मा । Sep 25 2021 1:41PM

मेरठ में कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की 29 सितंबर को होने वाली प्रतिज्ञा महारैली को टाल दिया गया है। अब इस जनसभा को 10, 11 या 20 अक्तूबर को होने की उम्मीद है।वही विधानसभा चुनाव के लिये प्रत्याशी चयन आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है

मेरठ में कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की 29 सितंबर को होने वाली प्रतिज्ञा महारैली को टाल दिया गया है। अब इस जनसभा को 10, 11 या 20 अक्तूबर को होने की उम्मीद है। शुक्रवार को इसकी पुष्टि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने की। गौरतलब है कि मेरठ कांग्रेस 29 सितंबर को होने वाले जनसभा को लेकर पुरजोर तैयारियों में जुटी हुई थी। सभी कार्यकर्ताओं को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए गए थे। प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर शहर में जनसंपर्क भी किया जा रहा था।

 

कांग्रेस ने महारैली के लिए प्रशासन के पास भैंसाली मैदान की अनुमति लेने के लिए आवेदन कर दिया था लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम में फेरबदल किया है। इसके कारण महारैली को अगले महीने के लिए प्रस्तावित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि महारैली के टलने के बाद कांग्रेस अब मजबूती के साथ जुटेगी। अगले महीने के लिए अभी से ही तैयारियों को शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के लिये प्रत्याशी चयन आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है अभी तक आवेदन लेने की अंतिम तिथि 25 सितंबर थी। जिसको अब आगे बढ़ाते हुए 10 अक्तूबर कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि मेरठ जनपद की सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर के चुनाव के लिए अभी तक नौ आवेदन आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मिले पत्र के बाद आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़