मेरठ : सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम का वीडियो हुआ वायरल

मेरठ : सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम
राजीव शर्मा । Sep 14 2021 4:01PM

सरधना विधायक संगीत सोम करीब छह दिन पहले नगला आर्डर और आक्खेपुर आदि गांव में गए थे। वहां उन्होंने अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ विवादित शब्द बोल दिए। उसकी एक मिनट 58 सेकेंड की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है।

मेरठ के सरधना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम एक बार फिर से इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने से सुर्खियों में आ गए हैं। एक मिनट 58 सेकंड के इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि जितने लोग अपने टिकट की दावेदारी करते हुए सरधना क्षेत्र में घूम रहे हैं, मैं सब को जानता हूं, इनकी चकरी कहां से चल रही है। कुछ लोग तो पार्टी में भी नहीं हैं और क्षेत्र में अपने टिकट की दावेदारी जता रहे हैं। पता नहीं इनकी जेब में किसने टिकट रख दिया। अभी तो अमित शाह को भी नहीं पता कि टिकट कहां से होगा। 

सरधना विधायक संगीत सोम करीब छह दिन पहले नगला आर्डर और आक्खेपुर आदि गांव में गए थे। वहां उन्होंने अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ विवादित शब्द बोल दिए। उसकी एक मिनट 58 सेकेंड की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है। विधायक संगीत सोम इसमें कह रहे हैं कि टिकट तो अभी किसी का भी नहीं हुआ है। पार्टी का भी कहना है कि अभी टिकट किसी का फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन, बैठकों का दौर जारी है।

गृहमंत्री अमित शाह को भी नहीं पता कि चुनाव कहां से लडऩा है। यहां पर चौबीसी के लोगों का साथ है जो मेरी ताकत है। पिछले कुछ माह में अभी रैली और बैठक कर पता भी चल गया है कि टिकट किस को देना चाहिए। इस दौरान वीडियो में विधायक को माला भी पहनाई जा रही है। इसमें वह अभिवादन कर रहे है। साथ ही उनके सुरक्षाकर्मी मास्क पहने हुए हैं। हालांकि, इससे पहले भी विधायक संगीत सोम कई बार बयानों को लेकर विवादित रह चुके हैं। जब इस मामले में विधायक संगीत सोम से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन स्विच आफ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़