मेघालय में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला, संक्रमितों की संख्या 44 हुई, 13 मरीज हो चुके हैं ठीक

Coronavirus

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘एक संक्रमित मरीज के उच्च खतरे वाले संपर्क में शिलांग में एक व्यक्ति के संक्रमण की पुष्टि हुई। व्यक्ति चिकित्सकीय निगरानी में है।’’

शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामले सामने आया है जिसके बाद बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या 44 हो गई। उन्होंने बताया कि नया मरीज 72 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति के संपर्क में आया था, जो पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘एक संक्रमित मरीज के उच्च खतरे वाले संपर्क में शिलांग में एक व्यक्ति के संक्रमण की पुष्टि हुई। व्यक्ति चिकित्सकीय निगरानी में है।’’ 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, पिछले 24 घंटे में 9985 नए मामले 

उन्होंने बताया कि कुल 44 मरीजों में से 30 का इलाज चल रहा है। 13 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नया मरीज री-भोई जिले के एक गांव से है और उसने हाल में कहीं यात्रा भी नहीं की थी। पूरे गांव को निरूद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अमन वार ने कहा कि गांव में कम से कम 13 और ईस्ट खासी हिल्स जिले में 16 अन्य लोगों को 72 वर्षीय एक मरीज के खतरनाक संपर्क में माना जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़