इस बार दो व्यक्तियों नहीं दो विचारधाराओं के बीच मुकाबलाः मीरा

Meira Kumar appeals for conscience vote
[email protected] । Jul 11 2017 4:44PM

विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा कि पूरा हिन्दुस्तान उनका घर है, और वह सभी मतदाताओं (विधायकों, सांसदों) से अंतरआत्मा की आवाज पर मत देने का अनुरोध करती हैं।

जयपुर। विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज कहा कि पूरा हिन्दुस्तान उनका घर है, और वह सभी मतदाताओं (विधायकों, सांसदों) से अंतरआत्मा की आवाज पर मत देने का अनुरोध करती हैं। मीरा कुमार आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं का चुनाव है। यह चुनाव विचारधारा पर लड़ा जा रहा है, इससे पहले चुनाव दो व्यक्तियों के बीच हुए थे, लेकिन पहली बार दो विचारधराओं के बीच मुकाबला है। इसीलिए मुझे सत्ररह विपक्षी दलों ने उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने ​कहा कि आदिवासी, दलित महिलाएं डरी हुई हैं, हम इनकी आवाज को उठाते रहेंगे वह घबराये नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने सभी पार्टी विधायकों और सांसदों को पत्र लिख कर अंतरआत्मा की आवाज पर वोट देने का अनुरोध किया है। आत्मा की आवाज पर चलें और देश और भविष्य के हित में मत दें। मीरा कुमार ने कहा, ‘‘मैं जन्मी बिहार में हूं, लेकिन पूरा देश मेरा घर है। मैंने सभी विधायकों और सांसदों को, फिर चाहे वे किसीभी दल या जाति के हों, पत्र लिखकर अंतरआत्मा की आवाज पर मत देने का अनुरोध किया है। कौन समर्थन देगा कौन नहीं देगा, यह बात राजनीति में होती है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़