देखते हैं कि अंतरात्मा की आवाज कितनी सुनी जाती हैः मीरा

Meira Kumar wants to see how voice of conscience is heard
[email protected] । Jul 20 2017 4:00PM

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज चल रही मतगणना के बीच कांग्रेस नीत विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा कि देखते हैं कि अंतरात्मा की आवाज कितनी सुनी जाती है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज चल रही मतगणना के बीच कांग्रेस नीत विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा कि देखते हैं कि अंतरात्मा की आवाज कितनी सुनी जाती है। मीरा कुमार ने संप्रग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाये जाने के बाद निर्वाचक कॉलेज के सदस्यों से बार बार यही अनुरोध किया है कि अंतरात्मा की आवाज और भारत को बांधकर रखने वाली विचारधारा के अनुसार मतदान करें।

उनका कहना है कि वह जिस विचारधारा के लिए लड़ी हैं, उस पर बहुत आस्था रखती हैं। कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने सदस्यों से अंतरात्मा की आवाज सुनने की अपील की थी। देखते हैं कि कितनी सुनी जाती है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतगणना जारी है और अभी तक आये परिणाम सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में हैं। शाम पांच बजे तक देश के अगले प्रथम नागरिक का नाम घोषित हो जाने की संभावना है।

मतदान में दलीय प्रतिबद्धता से अलग हटकर मतदान (क्रास-वोटिंग) होने की संभावनाओं के सवाल पर मीरा कुमार ने कहा, ‘‘मैं इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहती और सभी को अपनी आकांक्षाओं के अनुरूप मतदान करने का अधिकार है।’’ जब पूछा गया कि परिणाम अनुकूल नहीं आने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी तो कुमार ने इसे 'अवधारणा वाला सवाल’ बताते हुए कहा कि अभी यह नहीं पूछा जाना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़