पूर्व सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, 'मुस्लिम रेजीमेंट' को लेकर झूठ पर की कार्रवाई की मांग

Muslim Regiment
अभिनय आकाश । Oct 15 2020 2:32PM

सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर पाकिस्तान के खिलाफ 1965 में युद्ध लड़ने से इनकार करने वाले भारतीय सेना के एक गैर-मौजूद मुस्लिम रेजिमेंट के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है।

सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों ने भारतीय सेना में मुस्लिम रेजीमेंट और उसको लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फेक न्यूज को लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर पाकिस्तान के खिलाफ 1965 में युद्ध लड़ने से इनकार करने वाले भारतीय सेना के एक गैर-मौजूद "मुस्लिम रेजिमेंट" के बारे में सोशल मीडिया पर "फर्जी खबर" फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है।

इसे भी पढ़ें: पुंछ जिले में LoC पर पाकिस्तानी सेना ने तीन सेक्टरों में दागे गोले, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत के पास कभी भी कोई मुस्लिम रेजिमेंट नहीं है। ऐसे झूठ जो मई 2013 में शुरू हुए थे, अभी भी सोशल मीडिया पर ऐसे समय में व्यापक रूप से फैले हुए हैं जब देश पाकिस्तान और चीन दोनों के साथ सैन्य तनाव का सामना कर रहा है। पत्र पर पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास और सशस्त्र बलों के 24 दो स्टार और तीन-स्टार जनरलों सहित 120 दिग्गजों ने हस्ताक्षकर किए। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल एस. ए. हसनैन (रिटायर्ड)के हवाले से अंदेशा जताया है कि मुस्लिम रेजिमेंट के 1965 की लड़ाई में भाग लेने से इनकार करने की अफवाह पाकिस्तान की आईएसआई की तरफ से फैलाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना ने गलवान झड़प में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में लद्दाख में बनाया स्मारक

सोशल मीडिया पर मुस्लिम रेजिमेंट ’जैसी पोस्ट हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल पर एक घातक हमला है। यह जनता के मन में मुस्लिम सैनिकों पर भरोसा नहीं किया जा सकता जैसे संदेह पैदा करता है। यह समुदायों के बीच अविश्वास और नफरत को बढ़ाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़