Maharashtra में इन्फ्लूएंजा से दो लोगों की मौत : मंत्री

Influenza kills two
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र में इन्फ्लूएंजा संक्रमण के 361 मामले सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है और अगले दो दिनों में दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। मंत्री ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क के इस्तेमाल और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की भी सलाह दी।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि राज्य में इन्फ्लूएंजा के कारण दो लोगों की मौत होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इन लोगों में से एक 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत एच3एन2 उप-प्रकार से हुई जबकि दूसरा पीड़ित कोरोनो वायरस के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित था। वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि दो मृतकों में से एक 23 वर्षीय एमबीबीएस छात्र की मौत कोरोना वायरस और एच3एन2 के मिश्रित संक्रमण के कारण हुई।

सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र में इन्फ्लूएंजा संक्रमण के 361 मामले सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है और अगले दो दिनों में दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। मंत्री ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क के इस्तेमाल और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने की भी सलाह दी। मंत्री ने कहा, ‘‘इन्फ्लुएंजा के कारण दो लोगों की मौत हो गई है, जिसमें अहमदनगर में एमबीबीएस का 23 वर्षीय छात्र भी शामिल है। छात्र कोविड-19 के साथ-साथ एच1एन1 और एच3एन2 वायरस से भी संक्रमित था। नागपुर निवासी 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत एच3एन2 के कारण हो गई।’’

इन्फ्लुएंजा दो प्रकार के वायरस - एच1एन1 और एच3एन2- के कारण होता है। सावंत ने कहा, ‘‘मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, ठाणे, सांगली और कोल्हापुर में इन्फ्लुएंजा के मामले सामने आए हैं। एच1एन2 के 303 मामले और एच3एन2 के 58 मरीज मिले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़