ओआरओपी पर रिपोर्ट की जांच कर रहा है रक्षा मंत्रालय

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31, 2017 11:59AM
रक्षा मंत्रालय वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना के बारे में पूर्व सैनिकों के एक वर्ग की शिकायतों को सुनने के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट की जांच कर रहा है।
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्रालय वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना के बारे में पूर्व सैनिकों के एक वर्ग की शिकायतों को सुनने के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट की जांच कर रहा है।मंत्रालयों के सूत्रों ने कहा कि सरकार इस रिपोर्ट पर बेहद गंभीरता से विचार कर रही है। यह तब है जब पूर्व सैनिकों ने सरकार द्वारा लागू की गई ओआरओपी योजना में ‘‘विसंगतियों’’ को दूर करने की मांग की है।
सूत्रों ने कहा, ‘‘हम पटना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़