पटना में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न, चार लड़के हिरासत में लिए

sexually assault
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

हमें सूचना मिली कि कोतवाली इलाके में एक नाबालिग लड़की का उसके दोस्तों ने यौन उत्पीड़न किया है। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए ले गई।

पटना कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का उसके दोस्तों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में चार लड़कों को हिरासत में लिया गया है।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कानून एवं व्यवस्था-1 (पटना) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मंगलवार रात हमें सूचना मिली कि कोतवाली इलाके में एक नाबालिग लड़की का उसके दोस्तों ने यौन उत्पीड़न किया है। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए ले गई।’’

पीड़िता और उसके परिजन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया, ‘‘पुलिस ने घटना के सिलसिले में चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़