मोदी और बेदी का गुप्त एजेंडा पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाने का है: नारायणसामी

Narayanasamy

उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर एक दिन के अनशन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाने की आशंका है।

पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायाणसामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र शासित प्रदेश की उपराज्यपाल किरण बेदी पर आरोप लगाया कि वे पुडुचेरी को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में मिलाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल, भाजपा के साथ धीरे-धीरे पुडुचेरी की सरकार के अधिकारों से वंचित कर रहे हैं तथा वे जनता द्वारा चुनी गई सरकार द्वारा प्रस्तावित कई कल्यणकारी और विकास योजनाओं को बाधित कर रहे हैं।’’ उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर एक दिन के अनशन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाने की आशंका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़